अगर सोशल मीडिया पर राष्‍ट्राध्‍यक्षों की दीवानगी की बात की जाए तो टॉप पोजिशन के लिए कोई कॉम्‍प्‍टीशन नहीं होगा। निर्विवाद रूप से अमेरिकी राष्‍ट्रपति को यह अवार्ड मिलेगा। अपने राष्‍ट्रपति करियर की शुरुआत से ही ओबामा सोशल मीडिया के चहेते बने हुए हैं। हाल ही में व्‍हाइट हाउस में इफ्तार डिनर के दौरान ओबामा और उनके परिवार द्वारा खाना परोसे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

1 जुलाई को फेसबुक पर पोस्‍ट किए गए वीडियो को 72 घंटों से भी कम समय में 3,72,000 से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं और करीब साढ़े 6 हजार लोग शेयर कर चुके हैं। वीडियो में ओबामा सभी को विनम्रता से अभिवादन करते हैं और फिर उन्‍हें एक डिश परोसते हैं।