अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताते हुए युद्धग्रस्त देश में तैनात अपने बलों की व्यापक भूमिका को मंजूरी दे दी है ताकि अफगान बल प्रभावशाली तरीके से आतंकवाद विरोधी अभियान चला पाएं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने शु्क्रवार (10 जून) को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी बलों को इस बात की अनुमति होगी कि जब अफगानिस्तान के परंपरागत सुरक्षा बल अभियान चलाएं तो वे उसका साथ दें।
अर्नेस्ट ने कहा, ‘इससे अमेरिकी बलों को तालिबान के खिलाफ लड़ रहे परंपरागत अफगान बलों की मदद करने में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की अनुमति मिलेगी। इसका अर्थ यह हुआ कि कुछ मामलों में वे उन्हें निकट हवाई सहयोग दे सकते हैं अर्थात् कुछ मामलों में वे जमीन या हवा में अफगान बलों का साथ दे सकते हैं।’
अर्नेस्ट ने कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति को लेकर अमेरिका की चिंता बनी हुई है। उन्होंने अफगान सुरक्षा बलों की अपने देश के लिए लड़ने की उल्लेखनीय तत्परता की प्रशंसा की।