Bannu Military Base Explosion: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू में स्थित आर्मी कैंटोनमेंट पर मंगलवार शाम को हुए आतंकी हमले को लेकर वहां की सेना ने पड़ोसी मुस्लिम मुल्क अफगानिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पाकिस्तानी आर्मी की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान जारी कर कहा है कि खुफिया रिपोर्टों ने बन्नू के आर्मी कैंटोनमेंट पर हुए आतंकी हमले में अफगानिस्तान के नागरिकों के शामिल होने की पुष्टि की है।
इस आतंकी हमले में पाकिस्तान आर्मी के पांच जवान, 13 आम नागरिक और 16 आतंकवादियों की मौत हो गई। मारे गए आतंकवादियों में 4 आत्मघाती हमलावर भी थे।
ISPR ने कहा है कि सबूत यह भी इशारा करते हैं कि यह हमला अफगानिस्तान की धरती पर सक्रिय ‘ख्वारिज’ सरगनाओं के निर्देश पर किया गया था और योजना बनाकर इसे अंजाम दिया गया था। पाकिस्तानी की सेना प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लिए ‘ख्वारिज’ शब्द का इस्तेमाल करती है।
ISPR ने बयान में कहा है कि इस्लामाबाद को उम्मीद है कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाएगी और पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देगी।
पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम को आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश में विस्फोटकों से लदी दो गाड़ियों को बन्नू कैंटोनमेंट की दीवार से टकरा दिया था। बन्नू में पाकिस्तानी आर्मी का बड़ा मिलिट्री कैंटोनमेंट है, जहां सुरक्षा बलों के कार्यालय और आर्मी के जवानों के आवास हैं। यह आतंकी हमला बहुत जबरदस्त था और कई लोग इसके मलबे में दब गए।
TTP है पाकिस्तान का दुश्मन- शहबाज शरीफ
द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस आतंकवादी हमले में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और निर्दोष लोगों की हत्या पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले कायर आतंकवादियों को बख्शा नहीं जा सकता। उन्होंने TTP को पाकिस्तान का दुश्मन बताया और कहा कि उसके नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
कपिल मिश्रा को फंसाया जा रहा, दिल्ली दंगों में उनकी कोई भूमिका नहीं- पुलिस का अदालत में बड़ा बयान
धमाकों से दहला खैबर पख्तूनख्वा
पिछले कुछ महीनों में खैबर पख्तूनख्वा में कई आतंकी हमले हुए हैं। 8 फरवरी को बन्नू जिले के फतेहखेल इलाके में एक पुलिस पोस्ट पर आतंकियों के हमले में दो पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गए थे। बीते साल नवंबर में खैबर पख्तूनख्वा के ही माली खेल इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर आत्मघाती हमले में 12 सैनिक मारे गए थे। पिछले साल अक्टूबर में बुर्का पहने और आत्मघाती जैकेट पहने पांच आतंकियों को मार गिराया गया था जबकि इकबाल शहीद पुलिस लाइंस पर बंदूक और बम हमले को नाकाम करने के दौरान चले ऑपरेशन में चार पुलिसकर्मी मारे गए थे।
क्लिक कर जानिए सालों बाद क्यों चर्चा में आया बोफोर्स घोटाला?