बांग्लादेश में अगले आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नसीरुद्दीन ने बताया है कि देश में अगले आम चुनाव 12 फरवरी, 2026 को होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद इस पड़ोसी देश में यह पहला आम चुनाव होगा।
नसीरुद्दीन ने कहा कि बांग्लादेश देश और दुनिया को यह दिखाने के लिए तैयार है कि वह स्वतंत्र और लोकतांत्रिक मतदान करा सकता है। नसीरुद्दीन ने सभी लोगों से फर्जी खबरों और अफवाहों को लेकर सतर्क रहने का आग्रह किया है।
‘भारत ने मेरी मां की जान बचाई’, शेख हसीना के बेटे ने जताया पीएम मोदी का आभार
कुल 300 सीटों पर होगी वोटिंग
चुनाव आयोग ने बताया है कि कुल 300 संसदीय सीटों पर मतदान होगा और ऐसे लोग जो बांग्लादेश के मूल निवासी हैं और देश से बाहर रह रहे हैं वे 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2025 है। नामांकन पत्रों की जांच 30 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक की जाएगी। रिटर्निंग अफसर के फैसलों के खिलाफ अपील दाखिल करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2026 है।
चुनाव आयोग इन सभी अपीलों का निपटारा 12 जनवरी से 18 जनवरी के बीच करेगा। चुनाव आयोग ने यह भी बताया है कि उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बात पर जोर दिया है कि चुनाव आयोग पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ पूरा करेगा।
उम्मीदवार 22 जनवरी से 10 फरवरी तक चुनाव प्रचार कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने लगभग 13 करोड़ मतदाताओं के लिए 42,761 मतदान केंद्रों और 2,44,739 बूथों की योजना को अंतिम रूप दे दिया है।
मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा।
अवामी लीग पर प्रतिबंध
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है और चुनाव आयोग ने पार्टी के रजिस्ट्रेशन को भी स्थगित कर दिया है। प्रतिबंध हटाए जाने तक अवामी लीग चुनाव में भाग नहीं ले पाएगी। शेख हसीना ने भारत में शरण ली हुई है। पार्टी के कई नेता या तो फरार हैं या जेल में हैं।
