छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन में उन्मादी भीड़ कई नेताओं के घरों में तोड़फोड़ कर चुकी है। भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू युवक को भी पीट-पीटकर मार डाला और फिर उसके शव को आग के हवाले कर दिया।

उस्मान हादी को दो बाइक सवार शूटरों ने 12 दिसंबर के दिन गोली मार दी, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर उसे सिंगापुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस्मान हादी पर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है, उसका नाम फैसल करीम बताया जा रहा।

आरोपी ने गर्लफ्रेंड से कही थी बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ढाका के बाहरी इलाके में एक रिसॉर्ट में गोलीबारी से एक रात पहले, फैसल ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा था कि कुछ ऐसा होने वाला है जो “पूरे बांग्लादेश को हिला देगा”।

कुछ घंटे बाद फैसल ने दो साथियों के साथ हादी को ढाका में दिनदहाड़े गोली मार दी। एक गोली हादी के कान को चीरते हुए दूसरे कान से निकल गई। घटना के बाद हादी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कई दिनों तक उनकी हालत गंभीर बनी रही। हालत अधिक गंभीर होने पर मुहम्मद यूनुस सरकार उसे एयर एम्बुलेंस से सिंगापुर ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

फैसल ने वीडियो भी दिखाया था

बांग्लादेशी जांच एजेंसियों की मानें तो राजधानी ढाका के सावर इलाके के एक रिजार्ट में ठहरे फैसल ने अपनी गर्लफ्रेंड मारिया अख्तर लीमा से कहा था कि अगले दिन कुछ ऐसा होगा जिससे पूरा बांग्लादेश हिल जाएगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार फैसल ने उसे हादी का वीडियो भी दिखाया था। एजेंसी का मानना है कि यह बयान एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।

न्यूजपेपर और टीवी का भी दावा

अखबार डेली जुगंतोर ने फैसल के हवाले से कहा,”कल (शुक्रवार को) कुछ ऐसा होगा जिससे पूरा देश कांप उठेगा।”

वहीं, ढाका स्थित जमुना टीवी की रिपोर्ट में कहा गया कि फैसल ने मारिया को हादी का एक वीडियो क्लिप दिखाते हुए कहा, “यह कुछ ऐसा होगा जो पूरे देश को हिला देगा।”

पुलिस पूर्व काउंसलर को मान रहा मास्टरमाइंड

पुलिस की मानें तो एक पूर्व काउंसर इस घटना का मास्टरमाइंड है और इस घटना के फंडिंग, हथियारों को इंतजाम, हमले और फरार होने की व्यवस्था में कम से कम 20 लोग शामिल थे। इस मामले में अब तक रैपिड एक्शन बटालियन और पुलिस ने साझा कार्रवाई कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और आरएबी ने कार्रवाई के दौरान हथियार, गोलियां, मैगजीन और करोड़ों टका के चेक बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपी फैसल और गोली चलाने वाला उसका साथी अब भी फरार है।

यह भी पढ़ें: कौन है उस्मान हादी जिसकी हत्या के बाद फिर हिंसा की आग में झुलस रहा बांग्लादेश