बांग्लादेश ने बुधवार (6 जुलाई) को भारत से विवादित इस्लामिक धर्म उपदेशक जाकिर नाइक के भाषणों की जांच करने को कहा। खबर है कि पिछले सप्ताह ढाका में एक कैफे में 22 लोगों की हत्या करने वालों में पांच बांग्लादेशी आतंकवादियों में से एक नाइक के ‘‘घृणा फैलाने वाले भाषण’’ से प्रेरित था। सूचना मंत्री हसनुल हक इनु ने कहा, ‘‘बांग्लादेश के मौलानाओं से पहले ही कुछ शिकायतें मिली हैं कि उनके (नाइक) उपदेश कुरान के ज्ञान और हदीस के अनुरूप नहीं हैं।’’ उन्होंने भारत सरकार से विवादित उपदेशक के उपदेशों की जांच करने का आग्रह किया और कहा, ‘‘मैं भारत सरकार और सूचना मंत्री से यह अनुरोध करता हूं कि वे डाक्टर नाइक के उपदेशों के संदर्भ की जांच करें।’’

https://youtu.be/CiWFO0_kAJQ