Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बांग्लादेश को छोड़कर भारत पहुंची हुई हैं। अब शेख हसीना की वापसी को लेकर खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी पूरी तरह से सतर्क है। इतना ही नहीं उसका कहना है कि वह भारत में बैठकर साजिश रच रही हैं। खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी ने मांग की है कि शेख हसीना और उनके करीबी लोगों को हिंसा के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र में शांति ब्रिगेड बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि तानाशाह शासक शेख हसीना भारत से अराजकता भड़काने की साजिश कर रही हैं। बांग्लादेश में जब से शेख हसीना की सरकार गिरी है उसी समय से हिंसा जारी है और इसमें करीब 560 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

हम सभी ने काफी लंबी लड़ाई लड़ी- बीएनपी नेता

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मिलाद और दोआ महफिल में बोलेते हुए उन्होंने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मौजूदा स्थिति की वजह से देश में किसी भी नए फासीवाद को उभरने से रोकने के लिए अलर्ट होने को कहा है। बीएनपी नेता ने कहा कि हमने काफी लंबी लड़ाई लड़ी और संघर्ष किया है।

मुहम्मद यूनुस ने PM मोदी से फोन पर की बात, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का दिया आश्वासन

अगर आप सभी को लगता है कि लड़ाई अभी खत्म हो चुकी है तो यह बिल्कुल ही गलत है। देश में काफी उतार-चढ़ाव वाला माहौल है। भारत में बैठी हुई शेख हसीना किसी भी टाइम इस मौके का फायदा उठाने से चूकेंगी नहीं। बीएनपी नेता ने आगे कहा कि शेख हसीना ने पहले ही साजिश रचनी शुरू कर दी है। उस साजिश का विरोध करना हमारी जिम्मेदारी है। बीएनपी नेता ने कहा कि शेख हसीना की पार्टी दोबारा से उठने की कोशिश करेगी और वह इसके लिए कुछ भी कर सकती है।

अपने-अपने क्षेत्र में शांति ब्रिगेड बनाएं

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता ने आरोप लगाया कि शेख हसीना की पार्टी देश को अस्थिर करने की अपनी नई चालाकी के मुताबिक सांप्रदायिकता और अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीड़न की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है कि आप अपने-अपने इलाकों में शांति ब्रिगेड का गठन करें ताकि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हो सके। आप सभी लोग अल्पसंख्यकों के मंदिर और चर्च की पूरी सुरक्षा करें। बीएनपी नेता ने खालिदा जिया के बयान को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि खालिदा जिया ने प्रेम और शांति के साथ समाज का निर्माण करने का आह्नान किया था।