ढाका-बरिसाल राजमार्ग पर एक बस के नहर में गिर जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे नौ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि मादरीपुर के समद्दार इलाके में शुक्रवार दोपहर में यह घटना उस समय हुई, जब बस समद्दार पुल पर पहुंची और इसका अगला टायर फट गया। परिणामस्वरूप बस पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नहर में जा गिरी।

बस में 60 लोग सवार थे। मादरीपुर सदर पुलिस प्रमुख जियाअुल मोरशेद के हवाले से ढाका ट्रिब्यून ने बताया है कि पांच यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दमकल और पुलिस टीमों ने बस को बाहर निकाला, जिसमें तीन और शव मिले। एक अन्य पीड़ित ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक चार मृतकों की पहचान की जा चुकी है। इसमें 40 वर्षीय एक महिला, 60 और 50 साल के उम्र वाले दो पुरुषों के अलावा बस का कंडक्टर अब्दुर राशिद शामिल है। बस चालक सहित अन्य मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों में कई की हालत गंभीर है।