बांग्लादेश के रंगपुर जिले में दो बसों की बुधवार (20 अप्रैल) को हुए आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 लोग मारे गए जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ज्यादातर लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी थी। पुलिस ने बताया कि हादसा तारागंज उपजिले में रंगपुर-दिनाजपुर राजमार्ग पर सुबह 11 बजे के करीब हुआ।
तारागंज के पुलिस अधिकारी अब्दुल लतीफ और रंगपुर अग्निशमन विभाग के बचाव अधिकारी अब्दुल अजीज ने टक्कर में 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। लतीफ ने ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ को बताया, ‘‘टक्कर में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।’’
उन्होंने बताया कि दिनाजपुर से रंगपुर जा रही बस की टक्कर सिलहट से दिनाजपुर जाने वाली बस से हो गयी। रंगपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक एएसएम बरकत उल्ला ने बताया कि अस्पताल लाने के बाद दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। इस भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।