बांग्लादेश पुलिस ने उस इस्लामी नेता को मार दिया जिसपर हाल में विदेशियों और धार्मिक अल्पसंख्यकों की हत्याओं का संदेह था। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 28 साल के नजरूल इस्लाम को कल पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार दिया। पुलिस ने बताया कि इस्लाम कम से कम 11 हत्याओं और हत्या की दो कोशिशों में शामिल था। वह प्रतिबंधित इस्लामी समूह जमायतुल मुजाहिदीन बांग्लादेश :जेएमबी: का एक वरिष्ठ नेता था।
ढाका पुलिस ने इस्लाम उर्फ बाइक हसन को ‘‘जेएमबी का एक शीर्ष आतंकी’ बताया और कहा कि उसने मुठभेड़ की जगह से एक पिस्तौल और गोलियां बरामद की हैं। बांग्लादेश सरकार ने हाल में विदेशियों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्याओं के लिए जेएमबी को जिम्मेदार ठहराया है। ढाका के पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने कहा, ‘‘उसे आज तड़के हमारी छापेमारी के दौरान राजशाही शहर के महेंद्र चौराहे पर एक मुठभेड़ में मार दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बाद में हमें पता चला कि मुठभेड़ में मारा गया व्यक्ति कुख्यात बाइक हसन है।’’ अधिकारी ने कहा कि 28 साल के संदिग्ध आंतकी को यह नाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर हत्याओं को अंजाम देने के बाद तेजी से फरार होने के उसके कौशल की वजह से दिया गया था।
पुलिस को इस्लाम के कम से कम पांच हिन्दूओं और पिछले साल उत्तरी बांग्लादेश में मार दिए गए एक जापानी नागरिक की हत्याओं में शामिल होने का संदेह है। वह एक विश्वविद्यालय के उदारवादी प्रोफेसर, अल्पसंख्यक सूफी पंथ के एक नेता और एक ईसाई किराना दुकानदार की हत्याओं के मामले में भी आरोपी था।

