बांग्लादेश आवामी लीग के नेताओं और मंत्रियों की गिरफ्तारियां जारी हैं। खुद शेख हसीना पर भी हत्या के मामले दर्ज कराए गए हैं। ढाका की एक अदालत ने बुधवार को उनके करीबी प्राइवेट इंडस्ट्री अफेयर्स के सलाहकार सलमान एफ रहमान और पूर्व कानून मंत्री अनीसुल हक को हत्या के मामले में 10-10 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। उनके ऊपर एक दुकानदार की हत्या का मामला ढाका के न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था। यह आदेश ढाका मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मोहम्मद मामुनुर रशीद ने सुनाया है।
मछुआरा बन बदल ली थी पहचान
जानकारी सामने आई है कि सलमान एफ रहमान और कानून मंत्री अनीसुल हक को एक दुकान की हत्या के मामले में ढाका के सदरघाट से गिरफ्तार किया गया था। ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस आयुक्त ने बताया कि दोनों जलमार्ग के रास्ते भागने का प्रयास कर रहे थे। बांग्लादेश तटरक्षक बल की मीडिया शाखा ने कल रात बताया कि उन्हें नारायणगंज पगला क्षेत्र में हिरासत में लिया और पुलिस को सौंप दिया गया।
अदालत के सूत्रों ने बताया कि उन्हें 16 जुलाई को दुकान के कर्मचारी शाहजहां अली (24) की हत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दावा यह भी किया गया है कि सलमान एफ रहमान ने अपनी दाड़ी कटा ली थी और वह खुद को एक मछुआरे के तौर पर पेश कर रहे थे।
छिपे-छिपे घूम रहे आवमी लीग के नेता
शेख हसीना के मंत्रिमंडल के सदस्य तब से छिपे हुए हैं जब से उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। कई नेता अभी भी गायब हैं। कुछ लोग पहले ही देश छोड़कर भाग गए हैं।
शेख हसीना के खिलाफ भी दर्ज हुआ मामला
बांग्लादेश में शेख हसीना और छह अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक, यह मामला किराने की दुकान के मालिक अबू सईद के परिवार ने दर्ज कराया है, जिनकी मोहम्मदपुर में आरक्षण आंदोलन के समर्थन में 19 जुलाई को निकाले गए जुलूस के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई थी।