उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण हैं। बांग्लादेश में भारत विरोधी इन हालातों का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। बांग्लादेश के चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास पर देर रात करीब 1:30 बजे प्रदर्शनकारियों ने ईंट-पत्थर फेंके। हालांकि इस हमले में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हमले के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई। पुलिस ने इस मामले में 12 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने भारतीय सहायक उच्चायुक्त को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बांग्लादेश में क्या हो रहा है? यहां पढ़िए लाइव अपडेट्स
राजशाही में जेसीबी से आवामी लीग कार्यालय तोड़
गुरुवार रात को प्रदर्शनकारियों ने राजशाही जिले में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के राजशाही महानगर कार्यालय में जेसीबी से जमकर तोड़फोड़ की है।
बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट इत्तेफाक डॉट कॉम के अनुसार, राजशाही विश्वविद्यालय के हजारों आक्रोशित छात्र देर रात एक विरोध जुलूस के साथ राजशाही शहर में दाखिल हुए।इसी दौरान एनसीपी (NCP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी अलग से विरोध मार्च निकाला।
रिपोर्ट के अनुसार, जुलूस के दौरान गुस्साए छात्रों ने शहर के कुमारपाड़ा इलाके में स्थित राजशाही महानगर अवामी लीग कार्यालय पर धावा बोला और रात में खुदाई मशीन की मदद से इमारत को ध्वस्त कर दिया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
बीएनपी के इस्लाम आलमगीर बोले- मौजूदा सरकार जिम्मेदारी ले
खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि बांग्लादेश एक स्वतंत्र और संप्रभु देश है, और देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की है। BNP महासचिव ने कहा, “जो लोग देश के नाज़ुक हालात का फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं, वे इस देश के दुश्मन हैं। वे संकट की प्रतीक्षा करते हैं और आज उन्होंने शोक के इस क्षण को विनाशकारी कार्रवाई में बदल दिया है।”
यह भी पढ़ें: कौन है उस्मान हादी जिसकी हत्या के बाद फिर हिंसा की आग में झुलस रहा बांग्लादेश
