Bangladesh News: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने अपने नागरिकों के इजरायल की यात्रा करने पर रोक लगा दी है। बांग्लादेश सरकार ने अपने पासपोर्ट पर इजरायल को छोड़कर क्लॉज को फिर से शुरू कर दिया है। इसको 2021 में शेख हसीना सरकार ने हटा दिया था। यूनुस सरकार के इस फैसले की वजह बांग्लादेश में बीते कुछ वक्त से हो रहे इजरायली विरोध प्रदर्शनों को माना जा रहा है।
समाचार एजेंसी बीएसएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने पासपोर्ट और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट को निर्देश जारी कर विदेश जाने वाले लोगों के लिए ऑफिशियल ट्रैवल परमिट में में इस वाक्य को फिर से जोड़ने के लिए कहा गया है, ‘यह पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैलिड है।’ गृह मंत्रालय के सिक्योरिटी सर्विस डिविजन की डिप्टी सेक्रेटरी नीलिमा अफरोज ने समाचार एजेंसी को बताया, ‘हमने 7 अप्रैल को निर्देश जारी किया।’
बांग्लादेश की इजरायल को छोड़कर पॉलिसी क्या है?
पुराने बांग्लादेशी पासपोर्ट में एक वाक्य लिखा होता था, ‘यह पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैलिड है।’ इसे 2021 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के दौरान हटा दिया गया था। उस समय अधिकारियों ने कहा था कि इसने इजरायल के लिए अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है, पासपोर्ट से इस वॉक्य को हटा दिया गया था। उस वक्त बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने एक न्यूज चैनल से कहा था कि बांग्लादेश से कोई भी व्यक्ति इजरायल की यात्रा नहीं कर सकता है और अगर कोई ऐसा करता है, तो उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शेख हसीना बोलीं – मोहम्मद यूनुस के दोगलेपन को हम समझ नहीं पाए
बांग्लादेश में इजरायल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन
इजरायल की गाजा में कार्रवाई के खिलाफ ढाका में जबरदस्त रैली हुई। इसमें सैंकड़ों लोग फिलिस्तीनी झंडे लेकर आए और फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाने लगे। यह पूरा प्रदर्शन ढाका यूनिवर्सिटी के पास आयोजित किया गया था। उनमें से कई लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की फोटो को भी लहराया। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और दक्षिणपंथी इस्लामी समूहों ने भी रैली को समर्थन दिया है। बता दें कि 170 मिलियन की आबादी वाला मुस्लिम बहुल राष्ट्र बांग्लादेश इजरायल के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं रखता है। अवामी लीग के नेता कर रहे शेख हसीना से संपर्क