Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। वहीं नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस सरकार ने एक बार फिर देश में अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ हिंसा को राजनीति से प्रेरित बताया है। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, एक पुलिस जांच से पता चला है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासन के पतन के बाद अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों और बर्बरता की 1,415 रिपोर्ट की गई घटनाओं में से 98.4 फीसदी राजनीति से प्रेरित थी।

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की प्रेस विंग ने एक पुलिस रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक बयान में कहा कि बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने हाल ही में दावा किया है कि पिछले साल 4 अगस्त से सांप्रदायिक हिंसा की 2,010 घटनाएं हुई हैं। इनमें से 1,769 घटनाएं हमले और तोड़फोड़ की बताई गईं। पुलिस ने मामले की गंभीरता के आधार पर 62 मामले दर्ज किए हैं और जांच के आधार पर कम से कम 35 दोषियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, इसमें यह भी कहा गया कि ज्यादातर मामले सांप्रदायिक नहीं थे बल्कि वे राजनीति से प्रेरित थे।

पुलिस ने कितने आरोपियों को किया अरेस्ट

पुलिस जांच में पाया गया कि 1,234 घटनाएं राजनीति से प्रेरित थीं। 20 घटनाएं सांप्रदायिक थीं और कम से कम 161 दावे झूठे पाए गए हैं। 5 अगस्त 2024 को लगभग 1,452 घटनाएं हुईं, 4 अगस्त को 65 घटनाएं और 6 अगस्त को 70 घटनाएं हुईं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, परिषद के दावों के अलावा पुलिस को 5 अगस्त से 8 जनवरी, 2025 के बीच सांप्रदायिक हिंसा के 134 आरोप भी मिले। पुलिस ने उन सभी शिकायतों का गंभीरता से जवाब दिया है। उन शिकायतों के खिलाफ कम से कम 53 मामले दर्ज किए गए और 65 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के बीच भारतीय विदेश सचिव की यात्रा रही बेअसर

बांग्लादेश में हिंदुओं को बनाया गया निशाना

पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। इतना ही नहीं उनके मंदिरों और घरों में भी तोड़फोड़ की गई है। इसको लेकर भारत में भी बांग्लादेश के खिलाफ कई जगह पर प्रदर्शन हुए हैं। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश की अपनी यात्रा के दौरान अल्पसंख्यकों पर हमलों की अफसोसजनक घटनाओं को उठाया था और उनकी सुरक्षा के संबंध में भारत की चिंताओं की भी जानकारी दी थी। दुर्गा पूजा से पहले बांग्लादेश में सड़कों पर उतरे हिंदू पढ़ें पूरी खबर…