बांग्लादेश में विपक्ष समर्थक पत्रिका के गिरफ्तार और पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजे गए 81 साल के संपादक से रविवार को पुलिस ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे के अमेरिका में अपहरण और हत्या के षड्यंत्र में कथित संलिप्तता के बारे में पूछताछ की। शफीक रहमान लोकप्रिय बंगाली मासिक पत्रिका ‘मौचके धिल’ के संपादक के साथ ही एक ब्रिटिश नागरिक हैं। रहमान की पत्नी और बीबीसी की पूर्व पत्रकार तलैया रहमान ने बताया कि तीन लोग सादे कपड़े में आए और उन्होंने स्वयं को रिपोर्टर बताया और उन्हें साथ चलने के लिए कहा।
रहमान ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के लिए भाषण लिखने का काम किया है। उनकी गिरफ्तारी उन श्रृंखलाबद्ध मामलों में नवीनतम है जिसको लेकर अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर चिंता जताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि रहमान को हसीना के बेटे और सूचना और प्रौद्योगिकी सलाहकार साजिद वाजेद जाय की अमेरिका में हुए अपहरण और हत्या के षड्यंत्र में लिप्त पाए गए हैं। ढाका की एक अदालत ने शनिवार को उन्हें पूछताछ के लिए पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। विधि मंत्री अनिसुल हक ने कहा कि रहमान विशिष्ट आरोप पर गिरफ्तार किए गए हैं और मामले की अब जांच की जा रही है। यदि वह बेगुनाह पाए जाते हैं, उन्हें रिहा कर दिया जाएगा और यदि आरोप सही पाया गया तो उनके खिलाफ मामला चलेगा।