बांग्लादेश की अंतरिम सरकार लगातार शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ाने वाले काम कर रही है। शेख हसीना के खिलाफ बड़ी संख्या में मुकदमे लगा दिए गए हैं। अब बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने पूर्व पीएम शेख हसीना को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें भारत से लौटकर ट्रायल का सामना करना चाहिए।

न्यूज एजेंसी  PTI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अपने लोगों पर हुए जुल्म के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शेख हसीना को बांग्लादेश में वापस लाया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “हां, उन्हें वापस लाया जाना चाहिए नहीं तो बांग्लादेश के लोग सुकून नहीं पा सकेंगे। जिस तरह के अत्याचार उन्होंने किए हैं, उनके ऊपर सबके सामने मुकदमा चलना चाहिए।

मोहम्मद यूनुस के इंटरव्यू की बड़ी बातें

PTI को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद यूनुस ने कहा कि जब तक बांग्लादेश शेख हसीना के प्रत्यर्पण का अनुरोध नहीं करता, तब तक उन्हें चुप रहना चाहिए ताकि दोनों देशों के बीच संबंध असहज न हों।

‘बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को सुरक्षा की क्या जरूरत’, जमात नेता शफीकुर्रहमान सवाल उठाते हुए बोले- मस्जिद पर किसी…

मोहम्मद यूनुस ने कहा, “भारत में कोई भी उनके रुख से सहज नहीं है….। वह भारत में हैं और कुछ बयान देती हैं जो कि समस्या पैदा करते हैं। अगर वह चुप रहतीं, तो हम इसे भूल जाते। लेकिन भारत में बैठकर वह बोल रही हैं और निर्देश दे रही हैं। यह किसी को रास नहीं आ रहा।” उन्होंने कहा, “यह हमारे या भारत के लिए अच्छा नहीं है। इसे लेकर असहजता है।”

मोहम्मद यूनुस से जब पूछा गया कि क्या बांग्लादेश ने भारत को अपना रुख बता दिया है, तो उन्होंने कहा कि यह मौखिक रूप से और काफी जोर देकर कहा जा चुका है कि उन्हें चुप रहना चाहिए।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की स्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की कोशिश महज एक बहाना है।