शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद वहां की पूर्व पीएम और BNP की सबसे बड़ी नेता खालिदा जिया की रिहाई के आदेश दे दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया। राष्ट्रपति की प्रेस टीम की तरफ से जानकारी दी गई कि राष्ट्रपति शहाबुद्दीन की अगुवाई में हुई बैठक में “बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।”

ढाका ट्रिब्यून में छपी रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने ताजा हालातों को देखते हुए देश चलाने के लिए अंतरिम सरकार के गठन का फैसला किया है। राष्ट्रपति भवन ने बताया कि यह फैसला आर्मी, नेवी और एयरफोर्स चीफ के अलावा विभिन्न सियासी दलों और महत्वपूर्ण लोगों की मीटिंग में लिया गया। इसी मीटिंग में यह भी तय किया गया गया बांग्लादेश नेशलिस्ट पार्टी की चेयरपर्सन और पूर्व पीएम खालिदा जिया को रिहा किया जाएगा। 

बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना भारत ही क्यों पहुंची? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

राजनीति में नहीं लौटेंगी शेख हसीना?

शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने सियासत में अपनी मां की एंट्री की वापसी को पूरी तरह से नाकार दिया है। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकी मां बांग्लादेश में बदलाव लाने की पूरी कोशिश कर रही थीं लेकिन बावजूद इसके उनके नेतृत्व के खिलाफ आंदोलन हुआ, इससे वह बहुत निराश हैं।

हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मिले अजीत डोभाल, IAF दे रही सुरक्षा, PM नरेंद्र मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

इस इंटरव्यू में साजिब वाजेद जॉय ने कहा कि शेख हसीना रविवार से ही इस्तीफे पर विचार कर रही थीं और अपने परिवार के दबाव के बाद अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़कर चली गई थीं। साजिब वाजेद जॉय ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश को बदल दिया। जब उन्होंने सत्ता संभाली थी, तब इसे एक असफल देश माना जाता था। यह एक गरीब देश था। आज तक इसे एशिया के उभरते देशों में से एक माना जाता है।

हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मिले अजीत डोभाल, IAF दे रही सुरक्षा, PM नरेंद्र मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग