Bangladesh News: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के होम अफेयर्स एडवाइजर रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन ने शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर आवामी लीग की तरफ से काउंटर रिवॉल्यूशन एक्टिविटी और डिसऑर्डर पैदा करने के प्रयास किए गए तो परिणाम घातक होंगे।

रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन सोमवार दोपहर अंसार (बांग्लादेश की पैरामिलिट्री फोर्स) के घायल सदस्यों के हाल-चाल लेने के लिए ढाका स्थित कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आवामी लीग से जुड़े मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, “अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश मत कीजिए। इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।”

हालांकि उन्होंने कहा कि अगर अवामी लीग एक पार्टी के रूप में खुद को फिर से स्थापित करना चाहती है तो इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है।

‘हमें शेख हसीना की सरकार में घुटन हो रही थी…’, छात्रों ने बताया क्यों तोड़ी गई शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति

इस दौरान उन्होंने आवामी लीग द्वारा बांग्लादेश के लिए दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को भी स्वीकार किया और कहा कि आवामी लोग रि-ऑर्गेनाइज के लिए फ्री है लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उसने काउंटर रिवॉल्यूशन काम करने के बारे में विचार किया तो यह बड़े स्तर पर खूनखराबे को अंजाम दे सकता है। उन्होंने कहा कि हम भाग सकते हैं लेकिन यह जनरेशन और छात्र नहीं भागेंगे।

पुलिस से लूटे गए हथियारों को लौटाने की अपील

मीडिया से बातचीत में एम सखावत हुसैन नेआंदोलन के दौरान हुई मौतों की निंदा करते हुए कहा कि मूवमेंट की जांच के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहायता मांगी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि लूटे हुए हथियार सोमवार तक पुलिस को लौटा दिए जाएं। उन्होंने चेतावनी भी दी कि 19 अगस्त के बाद ऐसे हथियार रखने वालों के खिलाफ कड़े एक्शन लिए जाएंगे।

क्या शेख हसीना लौटेंगी बांग्लादेश?

हिंदू नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि शेख हसीना अपनी मर्जी से देश छोड़कर गई हैं, किसी ने इसके लिए उन्हें फोर्स नहीं किया है। उन्होंने शेख हसीना को वापस आने का निमंत्रण तो दिया लेकिन साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में किसी भी प्रकार की अशांति पैदा करने पर अंजाम भुगतने के तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि शेख हसीना को वापस लौटकर नए चेहरों के साथ अपनी पार्टी को फिर से स्थापित करना चाहिए।

‘हिंदुओं की सुरक्षा करने में रहे नाकाम’, बांग्लादेश के गृह मंत्री का सबसे बड़ा कबूलनामा

शेख हसीना को सीधे तौर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आप कह रही हैं कि आपका वापस बांग्लादेश लौटने का प्लान है लेकिन यहां से गई क्यों थीं। आप खुद गई थीं। यह आपका देश है, आपका यहां फिर से स्वागत है लेकिन कृपया अशांति पैदा करने से बचें। अगर आप ऐस करेंगे तो यह लोगों को उकसाएगा। हम आपकी इज्जत करते हैं।”