Bangladesh News: भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जाहिर की, जो हिंसक चरमपंथियों की रिहाई के बाद और भी ज्यादा बढ़ गई है। भारत ने कहा कि हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ-साथ उनकी संपत्ति और धार्मिक संस्थानों की रक्षा करना मोहम्मद यूनुस सरकार की जिम्मेदारी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंतित हैं, जो गंभीर अपराधों के लिए सजा पाए हिंसक चरमपंथियों की रिहाई से और भी बदतर हो गई है।’ प्रवक्ता ने कहा, विकास-सहयोग बांग्लादेश के लोगों के साथ हमारे संबंधों का एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। हाल की सुरक्षा स्थिति और लंबे समय से चले आ रहे स्थानीय मुद्दों ने इनमें से कुछ प्रोजेक्ट की स्पीड पर असर डाला है।’
बांग्लादेश हिंसा की जांच करेगा- रणधीर जायसवाल
रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में पुलिस ने 5 अगस्त 2024 से 16 फरवरी 2025 तक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की 2,374 से ज्यादा घटनाओं में से केवल 1,254 को ही वैरिफाई किया है। इसके अलावा इन 1254 घटनाओं में से 98 फीसदी को राजनीतिक प्रकृति का माना गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि बांग्लादेश पूरी तरह से जांच करेगा और हत्या, आगजनी और हिंसा के सभी अपराधियों को बिना किसी भेदभाव के न्याय के कटघरे में लाएगा।’
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के निशाने पर सूफीवाद
हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों ने किया विरोध-प्रदर्शन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब प्रतिबंधित हिज्ब-उत-तहरीर समूह के सदस्यों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। ढाका में बैतुल मोकर्रम मस्जिद के पास 3,000 से 5,000 लोगों ने मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने खिलाफत की स्थापना के पक्ष में नारे लगाए। पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन पर लाठियां बरसाईं और स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल करके तितर-बितर कर दिया।
बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल
बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त महीने से राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना को छात्रों के नेतृत्व में कई हफ्तों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद भागने पर मजबूर होना पड़ा था। शेख हसीना के भारत में आने के बाद में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार का गठन किया गया। पाकिस्तान से लगातार करीबी बढ़ा रहे मोहम्मद यूनुस