Bangladesh Hindu News in Hindi: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामलों के बीच ढाका से बड़ी खबर आई है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस मंगलवार को ढाका स्थित ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा कि अंतरिम सरकार के प्राइम गोल मानवाधिकार को बहाल करना है और सभी के लिए फ्रीडम ऑफ स्पीच को तय करना है। उन्होंने ढाका में ढाकेश्वर नेशनल टेंपल में विजिट के बाद कहा कि हमें मानवाधिकार और फ्रीडम ऑफ स्पीच लागू करने हैं और यह हमारा मुख्य उद्देश्य है।
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों से कहा कि वो खुद को बांग्लादेशी मिट्टी की संतान मानें और खुद को इंसान की तरह ट्रीट करें। उन्होंने कहा, “आप सिर्फ ये कहें की आप इंसान हो, बांग्लादेश के नागरिक हो और यह आपका संवैधानिक अधिकार है और यह सुनिश्चित करना चाहिए। आप इसे डिमांड करिए, और कुछ नहीं।”
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून की नजरों में सभी बराबर हैं और लोगों के बीच में मतभेद पैदा करने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं यहां ये कहने के लिए हूं कि हम सभी बराबर हैं। मतभेद करने का कोई स्कोप नहीं है।”
मोहम्मद यूनुस ने लोगों से की यह अपील
मोहम्मद यूनुस ने इस दौरान लोगों से अपील की कि वो बांग्लादेश में कानून की राज स्थापित करने में अंतिरम सरकार की मदद करें। उन्होंने कहा, “कृपया हमें यह स्थापित करने में मदद करें, संयम बरतें और बाद में जज करें कि हम कर सकते हैं या नहीं। अगर हम न कर पाएं तो हमें जिम्मेदार ठहराएं। यह मुख्य बात है।