Bangladesh News: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण हिंदू व्यापारी खोकन दास की मौत है। उन पर नए साल की रात कुछ कट्टरपंथियों ने हमला किया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। खोकन दास ने पास के तालाब डूबकर जाने बचाने की कोशिश की, उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया। स्पेशल इलाज के लिए ढाका भेजा गया, फिर भी उनकी जान नहीं बच सकी और आज दर्दनाक मौत हो गई।
ढाका से 150 किलोमीटर दूर खोकन दास अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग का व्यवसाय चलाते थे। जब वे नए साल की रात अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तो उसी दौरान कट्टरपंथियों ने उन पर हमला किया था और जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल छिड़क दिया था।
बुरी तरह झुलस गया था चेहरा
खोकन चंद्र दास के परिवार ने बताया कि जब वे नए साल के जश्न के बीच बुधवार रात दुकान बंद कर के घर लौट रहे थे, तो उन पर कट्टरपंथियों ने हमला बोला था। हमले में गंभीर रूप से झुलसे खोकन दास तालाब में कूद गए थे लेकिन उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया था।
स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में हालात बिगड़ने पर ढाका रेफर किया गया। जहां शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई। खोकन दास अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग पर छोटा कारोबार चलाते थे।
यह भी पढ़ें: ‘अपने जवानों की फिक्र करो’, ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के करीबी सलाहकार ने ट्रंप को चेतावनी
बंगाली हिंदुओं पर नहीं थम रहे हमले
खोकन दास पर हमले को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इसे धार्मिक आधार पर हो रही हिंसा बताते हुए खोकन दास ने कहा कि यह सिलसिला बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल दोनों जगह ही चिंताजनक है।
पिछले साल मुर्शिदाबाद में हुई हत्याओं का हवाला देते हुए कहा बंगाली हिंदुओं पर हमले थम नहीं रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘उमर खालिद हम आपके…’, न्यूयॉर्क के मुस्लिम मेयर ममदानी का दिल्ली दंगे के आरोपी को पत्र
