Bangladesh News: बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया इलाज के लिए लंदन रवाना हो गई हैं। इस बात की जानकारी एक सलाहकार ने दी है। उन्होंने बताया कि खालिदा जिया मंगलवार देर रात एयर एंबुलेंस से लंदन के लिए रवाना हुईं। तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा जिया लीवर सिरोसिस, दिल की बीमारी और किडनी से संबंधित समस्या से ग्रसित हैं। ऐसा उनके डॉक्टरों ने बताया है।
जिया के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने समाचार न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि जिया मंगलवार देर रात हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस से रवाना हुईं। खालिदा जिया के लिए कतर के आमीर शेख तमीम बिन हमद बिन खलीफा अल थानी ने स्पेशल एयर एंबुलेंस भेजी थी। खालिदा जिया की लंदन की यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब ढाका में काफी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पिछले साल 5 अगस्त को हसीना को सत्ता से बेदखल करने के बाद से नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार देश की कमान संभाल रही है।
बीएनपी यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार के साथ जल्दी चुनाव कराने के लिए बातचीत कर रही है। पार्टी ने शुरू में तीन महीने में चुनाव कराने की मांग की थी, लेकिन बाद में कहा कि वह अंतरिम सरकार को ज्यादा वक्त देना चाहती है। हालांकि, पार्टी अब इस साल किसी समय चुनाव कराने पर जोर दे रही है।
बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया 6 साल में पहली बार आईं सामने
खालिदा जिया को जेल से किया गया था रिहा
जिया को हसीना के शासन में 2001-2006 के दौरान हुए दो भ्रष्टाचार मामलों में 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी , जब वह प्रधानमंत्री थीं। नवंबर में जिया की राजनीतिक वापसी का रास्ता आसान करते हुए बांग्लादेश हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार के एक मामले में 7 साल की सजा माफ करते हुए बरी कर दिया। खालिदा जिया पहली बार 1991 में प्रधानमंत्री बनीं और 1996 तक इस पद पर रहीं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल 2001 में आया और 2006 तक चला।
बांग्लादेश ने शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द कर दिया
इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 96 अन्य लोगों का पासपोर्ट जबरन गायब किए जाने और जुलाई में हुई हत्याओं में उनकी कथित संलिप्तता के कारण रद्द कर दिया है। हसीना पिछले साल 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश के आईसीटी ने हसीना और कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सलाहकारों और सैन्य एवं नागरिक अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर…