Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा में हुए विमान हादसे के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। बांंग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में विमान का पायलट भी शामिल हो गई है।

उत्तरा में सोमवार दोपहर को बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनर फाइटर जेट एक स्कूल और कॉलेज की बिल्डिंग पर जा गिरा था। हादसे के तुरंत बाद एक व्यक्ति के मारे जाने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन शाम होते-होते यह संंख्या बढ़कर 19 हो गई। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेशी फायटर जेट ने उड़ान भरने के तुरंत बाद रिस्पॉन्स देना बंंद कर दिया। विमान हवा में ही रुक गया और पायलट उसपर अपना नियंत्रण खो बैठा। टावर ने उसे बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन विमान इतनी नीचे उड़ रहा था कि सुरक्षित बाहर निकलना संभव नहीं था।  तक आपात स्थिति को संभालने की कोशिश करता रहा। दुर्भाग्य से, विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दोपहर 1.18 पर हुआ हादसा

इससे पहले फायर सर्विस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी लीमा खानम ने ढाका ट्रिब्यून को बताया, ‘हमें दोपहर 1.18 बजे सूचना मिली कि उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।’

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो शेयर किए हैं। इसमें सेना के जवान कई घायल छात्रों को हादसे वाली जगह से ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कई घायल लोगों को बचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें उत्तरा के हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा है। उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कुर्मीटोला, मीरपुर और पुर्बाचल की फायर सर्विस की आठ यूनिट राहत एवं बचाव के काम में लगी हुई है। अभी तक यह साफ नहीं है कि विमान का पायलट मोहम्मद तौकीर इस्लाम विमान के गिरने से पहले बाहर निकलने में कामयाब रहा या नहीं।

रनवे से ही फिसल गया एअर इंडिया का विमान

डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया?

डीएमपी के उत्तरा डिवीजन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मोहिदुल इस्लाम ने मीडिया को बताया, ‘माइलस्टोन कॉलेज क्षेत्र में एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बचाव कार्य जारी है। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।’

प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया मंजर

माइलस्टोन कॉलेज के एक फिजिक्स के टीचर ने द डेली स्टार को बताया कि जब विमान कॉलेज परिसर से टकराया, तब वह दस मंजिला कॉलेज भवन के पास खड़े थे। कॉलेज के टीचर्स और कर्मचारी छात्रों को बचाने के लिए दौड़े। कुछ ही देर बाद सेना के जवान पहुंच गए और फिर फायर सर्विस डिपार्टमेंट के लोग भी बचाव अभियान में शामिल हो गए। टीचर ने बताया कि उन्होंने खुद कम से कम एक घायल छात्र को इमारत से बाहर निकाला व कई अन्य छात्रों और एक टीचर को भी गंभीर रूप से जली हुई हालत में देखा। वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि सेना के जवान घायल छात्रों को अपनी बाहों में उठाकर रिक्शा और अन्य वाहनों में ले जाते देखे गए। बांग्लादेश में शेख हसीना के शहर में भड़की हिंसा