बांग्लादेश की एक अदालत ने हिंदू पुजारी की हत्या के मामले में एक प्रतिबंधित इस्लामवादी समूह के तीन सदस्यों को 18 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है। जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के तीन सदस्यों को बीते शुक्रवार को पंचगढ़ और निलफामारी जिलों से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का दावा है कि उसने हत्या की गुत्थी सुलझा दी है।
पुलिस उप महानिरीक्षक हुमायूं कबीर ने कहा कि पुलिस मामले को सुलझाने में सफल रही है। जेएमबी के तीन सदस्यों आलमगीर हुसैन (35), हारेज अली (32) और रमजान अली (22) को गिरफ्तार किया गया है। पुजारी की हत्या के मामले में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनको 15 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। 21 फरवरी को पंचगढ़ जिले के सोनापोटा गांव में श्री श्री शांतू संत गौरी मंदिर के मुख्य पुजारी जगनेश्वर राय की निर्मम हत्या कर दी गई थी।