Bangladesh Protest: बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर आनन-फानन में भारत आ गई थीं। अब उनके इस्तीफे को लेकर अब एक नया बवाल शुरू हो गया है, क्योंकि बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन ने एक बयान दिया, जिसके बाद से बांग्लादेशी राष्ट्रपति के खिलाफ भी जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, मंगलवार करीब साढ़े 8 बजे प्रदर्शनकारी छात्र राजधानी ढाका में जुट गए और राष्ट्रपति निवास यानी बंगभवन के सामने ही अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। हजारों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने जमकर नारेबाजी।
देश-विदेश की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ें आज की ताजा खबर LIVE
राष्ट्रपति भवन के बाहर उग्र हुए प्रदर्शनकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति भवन के बाद पुलिस बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया लेकिन प्रदर्शकारी जुटे रहे। इस दौरान पुलिस ने उग्र होते प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे।
बताया जा रहा है कि पुलिस लाठीचार्ज में करीब 5 प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। ये छात्र और प्रदर्शनकारी जैसे ही राष्ट्रपति भवन के पास पहुंचे, तुरंत ही पुलिस ने उनसे बातचीत के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन वे आक्रामक हो गए. जिसके चलते पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।
क्या है विरोध प्रदर्शन की वजह?
पिछले सप्ताह बांग्ला दैनिक मनाब ज़मीन के साथ एक इंटरव्यू में राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने कहा कि उनके पास इस बात का कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है कि, शेख हसीना ने 5 अगस्त 2024 को छात्रों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर भागने से पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
बांग्लादेशी लोकल न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने भीड़ और विरोध प्रदर्शन करने वालों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। वहीं डीएमसीएच पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि स्टन ग्रेनेड के कारण 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।