Wikipedia: पाकिस्तान सरकार ने विकिपीडिया को ईशनिंदा से जुड़े  कंटेंट डालने के मामले में पूरी तरह से ब्लेक लिस्ट कर दिया था। हालांकि अब सरकार ने यह बैन हटा लिया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने विकिपीडिया पर आपत्तिजनक ईशनिंदा सामग्री को हटाने से इनकार करने के बाद यह कार्रवाई की थी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी (पीटीए) द्वारा विकिपीडिया की सेवाओं को 48 घंटों के लिए बंद करने के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया था।

अब क्या कहकर सरकार ने हटाया बयान ?

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि साइट को पूरी तरह से ब्लॉक करना ठीक नहीं था। एक साइट के बैन किए जाने से ईशनिंदा से जुड़े  कंटेंट तक लोगों की पहुंच को नहीं रोका जा सकता है। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए बयान में यह भी कहा गया है कि सरकार द्वारा वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की समीक्षा करने के साथ-साथ अन्य ऑनलाइन सामग्री से संबंधित मामलों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

कमेटी करेगी आपत्तिजनक कंटेंट की निगरानी

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब के जरिए शाया किए गए बयान में एल्क कमेटी का जिक्र कियाब गया है। यह कमेटी देश की “सामाजिक सांस्कृतिक और धार्मिक संवेदनशीलता” को ध्यान में रखते हुए विकिपीडिया या अन्य ऑनलाइन सूचना साइटों पर आपत्तिजनक सामग्री से निपटने के लिए वैकल्पिक तकनीकी उपायों की खोज और सिफारिश करेगी, जहां ईशनिंदा का मुद्दा अत्यधिक विवादास्पद और संवेदनशील मामला बना हुआ है।

विकीपीडिया चलाने वाले विकिमीडिया फाउंडेशन ने वेबसाइट को बहाल करने के पाकिस्तान के कदम का स्वागत किया। स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतिबंध को हटाने का मतलब है कि पाकिस्तान के लोग एक वैश्विक आंदोलन के भीतर इसके विकास से लाभ उठा सकते हैं और इसमें भाग ले सकते हैं जो ज्ञान को फैलाने और साझा करने का प्रयास करता है। पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी (पीटीए) ने एक बयान में इससे पहले कहा था कि अगर रिपोर्ट की गई गैरकानूनी सामग्री को ब्लॉक/हटा दिया जाता है तो विकिपीडिया की सेवाओं की बहाली पर पुनर्विचार किया जाएगा।