अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में मंगलवार को गिरे ब्रिज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा गया। यह हादसा स्थानीय ‘फ्रांसिस स्कॉट की’ ब्रिज से एक सिंगापुरी जहाज के टकराने से हुआ। अभी तक मौजूद जानकारी के मुताबिक छह लोग अभी भी लापता हैं।
सिंगापुर के कार्गो शिप से जुड़े भारतीय क्रू सदस्यों की इस दौरान काफी तारीफ हो रही है। वजह है उनकी चपलता और एक्टिवनेस। मैरीलैंड प्रांत के गवर्नर ने कार्गो शिप के चालक दल के इन सदस्यों को हीरो बताया है और कहा है कि इनकी वजह से कई जिंदगियां बच गई हैं।
क्यों हीरो बताए जा रहे?
कार्गो शिप से जुड़े भारतीय क्रू सदस्यों को हीरो बताए जाने की वजह है उनका वक़्त रहते चेतावनी जारी करना। गवर्नर वेस मूर कहा कि उनकी चेतावनी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और ब्रिज पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। अगर वह चेतावनी जारी नहीं करते तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था।
मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा है कि वक्त पर चेतावनी जारी की गयी जिससे पुल की ओर बढ़ती गाड़ियों को रोक लिया गया था। गवर्नर ने कहा कि यह एक दुर्घटना ही थी इसमें आतंकी एंगल जैसा फिलहाल कुछ भी नहीं मिल सका है। पानी के भीतर से दो लोगों को निकाल लिया गया था जिसमें से एक ही हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
बाल्टीमोर ब्रिज ‘की ब्रिज’ के नाम से जाना जाता है और यह 1977 आम लोगों के लिए खोल दिया गया था। पुल की लंबाई ये पुल 2632 मीटर है। घटना के वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शिप पुल से टकराता है और कुछ ही पलों में पुल भरभरा कर पानी में समा जाता है। जांच के बाद पता चला है कि जब शिप पुल की ओर बढ़ रहा था तो इसकी गति लगातार तेज होती जा रही थी।