बलूच विद्रोहियों ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तान के आठ मजदूरों की हत्या कर दी। पाकिस्तानी अखबार The Dawn के अनुसार यह घटना शनिवार को ईरान के मेहरिस्तान जिले के एक गांव में हुई।
ईरानी अफसरों ने पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या की पुष्टि की है और बताया कि ये सभी लोग पंजाब के बहावलपुर के रहने वाले थे और कारों की मरम्मत वाली एक वर्कशॉप पर काम करते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात हथियारबंद रात में वर्कशॉप में घुस आए और उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी की और उन्हें मार डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद ईरान की पुलिस मौके पर पहुंची।
कौन हैं महरंग बलोच जो बनीं बलूचिस्तान आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा?
बीएनए ने ली हत्या की जिम्मेदारी
मारे गए आठ लोगों में से पांच की पहचान दिलशाद, उसके बेटे मुहम्मद नईम, जाफर, दानिश और नासिर के रूप में हुई है। बलूचिस्तान नेशनल आर्मी (बीएनए) के प्रवक्ता ने मीडिया को जारी एक बयान में आठ पाकिस्तानियों की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तान में इस संगठन पर बैन लगा हुआ है।
नौ पाकिस्तानियों को उतारा था मौत के घाट
सिस्तान-बलूचिस्तान में यह दूसरी ऐसी घटना है। पिछले साल जनवरी में भी हथियारबंद लोगों ने सरवन शहर में नौ पाकिस्तानियों की हत्या कर दी थी। ये सभी ईरान में मोटर मैकेनिक के तौर पर काम करते थे और एक वर्कशॉप में रह रहे थे।
हत्याएं, अपहरण, गरीबी और नापाक साजिशें… पाकिस्तान में बलूच होने की कीमत
उग्रवाद से जूझ रहा बलूचिस्तान
बताना होगा कि बलूचिस्तान लंबे समय से उग्रवाद और अशांति से जूझ रहा है। बलूचों ने पाकिस्तान की सरकारों पर बलूचिस्तान के संसाधनों का दोहन करने और उनसे फायदा उठाने का आरोप लगाया है और यह भी कहा है कि उनके इलाके को हमेशा नजरअंदाज किया जाता रहा है।
जाफर एक्सप्रेस को किया था हाईजैक
याद दिलाना होगा कि पिछले महीने Balochistan Liberation Army (BLA) बीएलए के विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था और दावा किया था कि उसने बड़ी संख्या में लोगों और पाक फौज के जवानों को मार दिया है हालांकि फौज ने उसके दावों को खारिज किया था। ना सिर्फ बीएलए बल्कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, इस्लामिक स्टेट खोरासन और अफगान तालिबान भी पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गया है। इसके बाद BLA ने पाकिस्तानी फौज के एक काफिले को निशाना बनाया था और कई जवानों की हत्या कर दी थी। यह साफ है कि बलूच विद्रोही न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि इसके बाहर जाकर भी पाकिस्तान के लोगों को निशाना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मजीद ब्रिगेड और फतेह स्क्वाड ने बनाया पाक फौज को निशाना