इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरपूर्व में एक वाणिज्यिक क्षेत्र में आत्मघाती बम हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बकोबा के शिया बहुल एक इलाके में एक बेकरी और रेस्तरां के समीप सोमवार (9 मई) सूर्यास्त से थोड़ी देर पहले बम हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एक मिनीबस विस्फोट कर उड़ा दी। शिफ्टा नामक इस इलाके में धमाके में कम से कम 60 अन्य घायल भी हो गए।

बकोबा इराक के दियाला प्रांत की प्रांतीय राजधानी है और बगदाद से 35 किलोमीटर दूर है। एक चिकित्सा अधिकारी ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसा लगता है कि यह इस्लामिक स्टेट की हरकत है जिसका देश के पश्चिम और उत्तर में विशाल हिस्से और दूसरे सबसे शहर मोसूल पर कब्जा है।