दुनिया में अभी भी अच्छे लोगों की कमी नहीं है जो कि दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जिंदगी दाव पर लगा देते हैं। दूसरों की खुशी की खातिर अपनी खुशी कुर्बान कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाली क्रिस्टीन माइल्स ने कुछ ही महीने की एक बच्ची के लिए अपने लिवर का एक हिस्सा डोनेट कर दिया। तालिआ नाम की इस बच्ची का लिवर बिल्कुल खराब हो चुका था। इसे ट्रांस्प्लांट कराना बहुत जरूरी था। अगर इसे नहीं बदला जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। क्योंकि यह लिवर कुछ ही दिनों में काम करना बंद कर देता।

talia
तालिअा (Photo: facebook)

क्रिस्टीन माइल को तीन सप्ताह पहले ही तीन बच्चों की देखभाल के लिए नौकरी पर रखा गया था। तालिआ उन तीनों बच्चों में सबसे बड़ी थी। जब क्रिस्टीन को तालिआ की दिक्कत के बारे में पता चला तो उसने सबसे पहले अपना चैकअप कराया और यह पता लगाया कि क्या वह तालिआ को अपना लिवर दे सकती है। जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि हां ऐसा हो सकता है। उसके बाद क्रिस्टीन ने तालिआ को अपने लिवर का कुछ हिस्सा देने का फैसला कर लिया। तालिआ के परिजनों ने भी क्रिस्टीन को ऐसा करने से पहले उनके खुद के बारे में सोचने के लिए कहा कि इससे तुम्हारी जिंदगी में भी परेशानी आएंगी लेकिन क्रिस्टीन ने उनकी नहीं मानी और अपने लिवर का कुछ हिस्सा देने के फैसले पर अडिग रहीं।


14 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद क्रिस्टीन के लिवर का हिस्सा तालिआ के सफलतापूर्वक लगा दिया गया। ऑपरेशन के बाद क्रिस्टीन 9 दिन में ही बिल्कुल ठीक हो गईं। अब वह लोगों के बीच जाकर लोगों को दूसरे लोगों की मदद करने के लिए जागरुक कर रही हैं। इसके बाद क्रिस्टीन ने एक फेसबुक पोस्ट भी लिखा जिस पर उन्होंने इसके बारे में बताया। अपने पोस्ट में क्रिस्टीन ने सभी को धन्यवाद बोला जिन्होंने उनके इस काम की सराहना की।