ब्रिस्बेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबट तथा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से एक अमेरिकी आर्किटेक्ट की दिलचस्प कहानी साझा की जिनका तीनों के देशों के साथ भावनात्मक रिश्ता रहा है ।
समूह 20 की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए यहां जुटे नेताओं के बीच वाल्टर बर्ले ग्रिफिन चर्चा का विषय बने । मोदी, एबट और ओबामा के बीच चर्चा जाने माने आर्किटेक्ट (वास्तुकार) ग्रिफिन के इर्द-गिर्द हुई जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई राजधानी कैनबरा का डिजाइन तैयार किया था और जिनकी कब्र लखनऊ में है ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने एबट और ओबामा के साथ ग्रिफिन की दिलचस्प कहानी को साझा किया ।
प्रवक्ता के ट्विटर एकाउंट पर मोदी, ओबामा और एबट के एक दूसरे से बातचीत करते हुए कई फोटो अपलोड किए गए हैं ।
इन्हीं फोटो में एक फोटो ग्रिफिन की लखनऊ के क्रिश्चियन सिमिट्री में स्थित कब्र का भी है ।
अमेरिकी आर्किटेक्ट ग्रिफिन अपने लैंडस्कैप डिजाइनिंग के लिए मशहूर थे जिनका 61 साल की उम्र में 11 फरवरी 1937 को निधन हो गया था ।
शिकागो स्थित प्रेइरे स्कूल से प्रभावित ग्रिफिन ने अनोखी आधुनिक वास्तु शैली का विकास किया और उन्होंने अपनी पत्नी मैरियोन माहोनी ग्रिफिन के साथ मिलकर काम किया।
28 सालों में दोनों ने मिलकर 350 से अधिक इमारतों, लैंडस्केप और शहरी परियोजनाओं के डिजाइन तैयार किए।