Australia News: ऑस्ट्रेलिया के एक डोमेस्टिक फ्लाइट में एक ऐसी विचित्र घटना सामने आई है जिसके चलते अफरा-तफरी की स्थिति आ गई। फ्लाइट में बैठे एक यात्री ने टेक ऑफ के तुरंत ही अजीबो-गरीब हरकत कर दी और कपड़े उतारकर फ्लाइट में दौड़ लगाने लगा, जिसके चलते क्रू मेंबर्स परेशान हो गए और क्रू मेंबर्स को प्लेन वापस एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़, जिसके बाद आरोपी यात्री के खिलाफ एक्शन लिया गया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनी वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की एक फ्लाइट में एक शख्स ने टेक ऑफ के बाद अपने कपड़े उतार दिए और पूरी फ्लाइट में दौड़-भाग करने लगा। बताया जा रहा है कि इस घठना के कारण विमान को वापस एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा।
क्या है ये पूरा मामला?
बता दें कि यह घटना सोमवार रात को पश्चिमी तट के शहर पर्थ से पूर्वी तट पर मेलबर्न के लिए निर्धारित 3 घंटे 30 मिनट की फ्लाइट की उड़ान के दौरान हुई है। इसको लेकर एयरलाइन ने बयान भी जारी किया और बताया कि फ्लाइट VA696 एक यात्री के चलते वापस एयरपोर्ट आई थी। कंपनी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की यूनियन पुलिस ने अधिकारी ने यात्री को उतार कर गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने फ्लाइट में उपद्रव मचाने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी यात्री को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भी भेजा गया।
नहीं पता चली है हरकत की वजह
पुलिस उस व्यक्ति को 14 जून को पर्थ की एक अदालत में पेश होने के लिए उस समन भेज सकती है। अभी तक जांच में यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर उस यात्री ने प्लेन में कब और कैसे इतनी जल्दी कपड़े उतारे। अभी तक यह भी नहीं पता लग पाया है कि आखिर उस शख्स ने इस तरह का विवादित काम क्यों किया था।
वहीं कपड़े उतारकर नग्न अवस्था में फ्लाइट में तांडव मचाने वाले यात्री के कारण, फ्लाइट के अन्य यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके चलते एय़रलाइन कंपनी ने अन्य सभी यात्रियों से इस घटना के लिए माफी मांगी है।