ऑस्ट्रेलिया में सोमवार सुबह एक बड़ी घटना घटी। एक होटल की छत पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट की मौत हो गई है। घटना के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया और होटल को खाली कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डबल ट्री होटल की छत पर यह हादसा हुआ है। यह होटल नॉर्दन सिटी के केर्न्स के हिल्टन इलाके में स्थित है। क्वनलैंड स्टेट पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के तुरंत बाद एहतियात के तौर पर बिल्डिंग को खाली करा लिया गया और वहां मौजूद लोगों को कोई चोट नहीं आई। इस मामले की जांच जारी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें होटल की छत पर आग लगी हुई दिखाई दे रही है। अभी तक पुलिस की ओर से पायलट की मौत के अलावा किसी अन्य के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलीकॉप्टर ट्विन इंजन वाला था और इसके दोनों प्रोपेलर बंद हो गए थे, जिसके बाद होटल की छत से टकराकर यह क्रैश हो गया।
ब्राजील प्लेन हादसे में 62 की मौत
बता दें कि तीन दिन पहले ही ब्राजील में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ था। हादसे का शिकार हुए प्लेन में 62 लोग सवार थे, जिनमें से सभी की मौत हो गई। यह हादसा ब्राजील के साओ में हुआ, जहां एक पैसेंजर प्लेन अचानक क्रैश हो गया।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें प्लेन को तेजी से नीचे की ओर विनहेड सिटी के पास गिर रहा है। इस हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्लेन ब्राजील की लोकल एयरलाइन VOEPASS का था। प्लेन का नाम 2283-PS-VPB था, दुर्घटनाग्रस्त हुआ। प्लेन ने कास्कावेल से ग्वारूलहोस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। अभी तक ये भी नहीं मालूम चल पाया है कि हादसे के पीछे का कारण क्या है। इस घटना के कारण ब्राजील में शोक की लहर पैदा हो गई।