ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कई दिनों से जंगल की आग को बुझाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बता दें कि बीते 4 महीने से जारी इस आग में करीब 50 करोड़ पशु-पक्षी जलकर मर चुके हैं या फिर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आग का सबसे ज्यादा असर कोआला (जानवरों की एक प्रजाति) पर पड़ा है। माना जा रहा है कि इस आग से कोआला की आबादी घटकर आधी हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने जंगलों में लगी भीषण आग के कारण अपना मकान और जीविका खो चुके लोगों को राहत पहुंचाने के लिए दो अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च करने की सोमवार को घोषणा की। यह रकम नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी के माध्यम से खर्च की जाएगी। इस एजेंसी का गठन संघीय पुलिस के पूर्व प्रमुख एंर्ड्यू कोल्विन की अध्यक्षता में किया गया है। यह जंगल में लगी आग से प्रभावित लोगों को उबरने में मदद करेगी।
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग में 24 लोगों की जान जाने के बाद अब प्रभावित लोगों की मदद के लिये निकोल किडमैन, ह्यूज जैकमेन, पिंक जैसे हॉलीवुड कलाकार भी सामने आए हैं।
धीमी कार्रवाई को लेकर ऑस्ट्रेलिया में व्यापक आलोचना का सामना कर रहे पीएम मॉरिसन ने कहा, ‘‘यह एजेंसी कम से कम दो साल तक काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोई संदेह नहीं है कि उनके पास राहत कार्यों की एक लंबी सूची होगी जो करने होंगे… पुलों, सड़कों और अन्य महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के पुर्निनर्माण जैसे कार्य करने होंगे और हम सबके सहयोग से तीव्र गति से काम करेंगे।’’
