Pakistan Minister Ziaul Hassan Lanjar: पाकिस्तान में सिंध सरकार के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। हमले की यह घटना नौशहरो फिरोज जिले के मोरो तालुका में मंगलवार को हुई लेकिन अब इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बीते कई दिनों से लोग छह नहरों को बनाने और कॉर्पोरेट खेती परियोजना का विरोध कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने से रोकने की कोशिश की लेकिन इससे प्रदर्शनकारी भड़क गए। उन्होंने कुछ ट्रकों को लूट लिया और तीन गाड़ियों में आग लगा दी। इन गाड़ियों में एक तेल का टैंकर भी शामिल था।
Pakistan Blast: पाकिस्तान में जोरदार धमाका, चार जवानों की मौत, तीन घायल
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा यही नहीं थमा और वे गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के घर में घुस गए। प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर में रखे फर्नीचर में आग लगा दी। जब तक मंत्री के सुरक्षाकर्मी घर पर पहुंचे तब तक प्रदर्शनकारियों ने काफी नुकसान कर दिया था। इस घटना के कई वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें मंत्री के घर पर मौजूद गार्डों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाते हुए देखा गया है।
आसपास के इलाकों से बुलाई गई पुलिस
इस पूरे बवाल के दौरान हाइवे के दोनों और कई घंटे तक यातायात भी रुका रहा। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि पुलिस की फायरिंग में दो लोग मारे गए हैं। कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए नवाबशाह और सुक्कुर के इलाकों से पुलिस बल बुलाया गया है।
‘एक महीना होने वाला है, पहलगाम के आतंकवादी कहां हैं…’
कई विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है और इसके लिए सिंध की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई की वजह से शांतिपूर्ण चल रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया।
पाकिस्तान लगातार एक के बाद एक मुश्किलों से जूझ रहा है। बलूचिस्तान की आजादी को लेकर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी सहित कई बलूच संगठनों ने देश भर में कई वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें पाकिस्तान के जवानों के साथ ही कई आम लोगों की भी मौत हुई है।
पाकिस्तान में स्कूल बस को बनाया निशाना, आत्मघाती कार बम विस्फोट में 4 बच्चों की मौत, 38 घायल
याद दिलाना होगा कि मार्च में Balochistan Liberation Army (BLA) बीएलए के विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था और दावा किया था कि उसने बड़ी संख्या में लोगों और पाक फौज के जवानों को मार दिया है। ना सिर्फ बीएलए बल्कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, इस्लामिक स्टेट खोरासन और अफगान तालिबान भी पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गया है। इसके बाद BLA ने पाकिस्तानी फौज के एक काफिले को निशाना बनाया था और कई जवानों की हत्या कर दी थी।
आतंकी हमले झेल रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएस) की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में देश में आतंकवादी हमले तेज हो गए हैं। नवंबर, 2014 के बाद पहली बार आतंकवादी हमलों की संख्या 100 को पार कर गई है।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद LoC पर सेना की बड़ी प्लानिंग