अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में एक होटल में हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं और सात घायल हो गए हैं। अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है कि इस विस्फोट के पीछे कौन है? चर्चा है कि अफगानिस्तान का तालिबान प्रशासन इस्लामिक स्टेट के सदस्यों के खिलाफ छापेमारी कर रहा है, जिसने हाल के महीनों में शहरी केंद्रों में कई बड़े हमलों की जिम्मेदारी ली है, वही इस हमले के पीछे भी हो सकते हैं।
अभी तक क्या जानकारी सामने आई है?
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि यह विस्फोट दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत के एक होटल में हुआ है। इस वक्त कई लोग होटल में मौजूद थे। इस विस्फोट में कम से कम तीन लोग मारे गए और सात घायल हो गए हैं। खोस्त मीडिया कार्यालय ने कहा कि हताहतों में मूल रूप से पाकिस्तान के वजीरिस्तान क्षेत्र के लोग शामिल हैं, जो सीमा के ठीक ऊपर है और जहां वर्षों से विभिन्न आतंकवादी समूह सक्रिय हैं।
अफगानिस्तान में बढ़ रहे है ऐसे हमले
इन दिनों अफगानिस्तान में इस तरह के हमले बढ़ गए हैं। तालिबान ने कहा है कि वे अफगानिस्तान को सुरक्षित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कई छापे किए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2021 में विदेशी सेनाओं के अफगानिस्तान छोड़ने और तालिबान के सत्ता में आने के बाद से बमबारी और अन्य हिंसा में 1,000 से अधिक अफगान नागरिक मारे गए हैं।
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार लगातार ऑपरेशन चला रही है। जिसमें तालिबान के खुफिया और सुरक्षा बल आईएस के ठिकानो को निशाना बना रही है। फरवरी में तालिबान के लड़ाको ने आईएस के ठिकानों को निशाना बनाया था। तालिबान ने दावा किया था कि राजधानी काबुल में हाल में हुए कई हमलों के पीछे आईएस का हाथ है। इसके बाद रातों-रात सोशल मीडिया पर पोस्ट में खेर खाना के इलाके में कई विस्फोटों और छोटे हथियारों से आग लगने की सूचना दी गई थी। इन दिनों इस तरह के हमले पाकिस्तान में भी बढ़ रहे हैं।