तुर्किये में दो अमेरिकी सैनिकों पर हमला हुआ है। यह जानकारी स्थानीय अमेरिकी दूतावास ने जारी की है। जिसमें कहा गया है कि सोमवार को पश्चिमी तुर्की में एक राष्ट्रवादी तुर्की युवा समूह के सदस्यों ने दो अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया है। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना इज़मिर के कोनक जिले में हुई है और सभी 15 हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है। इज़मिर गवर्नर के कार्यालय ने बताया कि हमलावर तुर्की यूथ यूनियन (TGB) के सदस्य थे, जो राष्ट्रवादी विपक्षी वतन पार्टी की युवा शाखा है।
पांच और अमेरिकी सैनिक थे मौजूद
तुर्किये में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने कहा कि हमले को देखने के बाद वहां माजूद पांच अमेरिकी सैनिकों ने हस्तक्षेप किया। लेकिन इस दौरान मौजूद पुलिस ने मामले को निपटारा कराया और आरोपियों को हिरासत में लिया। तुर्की में अमेरिकी दूतावास ने घटना की पुष्टि की और कहा कि अमेरिकी सैनिक अब सुरक्षित हैं और मामले की जांच जारी है। तुर्की यूथ यूनियन (TGB) ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कुछ लोगों ने दो लोगों को घेर रखा था और धक्का-मुक्की कर रहे थे, वे इस दौरान नारे भी लगा रहे थे।
क्यों किया गया हमला?
तुर्की यूथ यूनियन (TGB) ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली और हमला करने वाले लोग इस ही संगठन के सदस्य थे। टीजीपी तुर्किये की विपक्षी वतन पार्टी की यूथ विंग है। तुर्की यूथ यूनियन (TGB) ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “अमेरिकी सैनिक जो अपने हाथों पर हमारे सैनिकों और हजारों फिलिस्तीनियों का खून लेकर घूम रहे हैं, वे हमारे देश को गंदा नहीं कर सकते। जब भी वह हमारी जमीन पर कदम रखेंगे, हम उनका इस ही तरह स्वागत करेंगे।” तुर्की यूथ यूनियन के आरोपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद जांच जारी है, अमेरिकी दूतावास भी इस मामले पर नजर रखे हुए है।