अमेरिकी के उत्तरी राज्य मिशिगन की कालामाजू काउंटी में कम से कम छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।  स्थानीय मीडिया ने पुलिस का हवाला देते हुए यह खबर दी। कालामाजू काउंटी के अंडरशेरिफ पॉल मैत्यास ने ‘17 न्यूज’ से संबद्ध स्थानीय ‘फॉक्स’ को बताया कि क्रैकर बैरेल रेस्त्रां एवं एक कार डीलरशिप में कम से कम छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।