पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी कलुल में कैडेट्स को संबोधित करते हुए मुनीर ने भारत को धमकी दी कि अगर “छोटी सी भी गलती” हुई तो पाकिस्तान “उम्मीद से पहले जवाब देने में सक्षम” है।

इसी वर्ष अगस्त में भी मुनीर ने एक विवादित बयान दिया था। फ्लोरिडा में पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, “हम एक परमाणु संपन्न देश हैं। अगर किसी को लगता है कि वह हमें झुका सकता है, तो याद रखिए हम आधी दुनिया को अपने साथ लेकर डूबेंगे।”

ध्यान देने वाली बात यह है कि आसिम मुनीर हाल ही में अमेरिका के तीन दौरे कर चुके हैं। पहले जून में उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की, जो ऑपरेशन सिंधूर के बाद हुआ था। इसके बाद अगस्त में वह सेंट्रल कमांडर की रिटायरमेंट सेरेमनी में शामिल हुए। तीसरा दौरा सितंबर में हुआ, जब उन्होंने प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।

आसिम मुनीर के भड़काऊ बयान कोई नई बात नहीं है। पहलगाम आतंकी हमले से ठीक पहले भी उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की “जुगुलर वेन” करार दिया था। मुनीर ने कहा था, “भारत और पाकिस्तान कभी एक नहीं हो सकते, क्योंकि दोनों देशों का धर्म, परंपराएं, विचारधाराएं और सपने अलग-अलग हैं। हम अलग मुल्क हैं और अलग ही रहेंगे।”

मुनीर के इस न्यूक्लियर ब्लैकमेल पर भारत ने कड़ा रुख दिखाया है। भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि ऐसी “गीदड़ भभकियों” से भारत डरने वाला नहीं है। विदेश मंत्रालय ने मुनीर के बयान को “गैर-जिम्मेदाराना” बताते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाज़ी “क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा” पैदा कर सकती है। इससे पहले भी भारत ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा था कि वो पाकिस्तान की परमाणु धमकियों के आगे झुकने नहीं वाला है, कूटनीति का यह पूरा खे समझने के लिए इस खबर का रुख करें