ब्रिटेन में कोरोनावायरस का खतरा लगभग खात्मे की कगार पर है। दरअसल, पिछले एक दिन में देश में सिर्फ 4 हजार के करीब केस आए हैं, जबकि मौतों का आंकड़ा भी अब 20 से नीचे ही है। इस बीच सरकार ने लोगों को प्रतिबंधों से छूट देना शुरू कर दिया है। खुद सरकार के शीर्ष नेता भी संकट टलने के बाद अब कुछ समय अपनी मर्जी के काम करते हुए बिता रहे हैं। इनमें ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक सबसे आगे हैं। सुनाक को मंगलवार को ही उत्तरी यॉर्कशर में एक मिलिट्री गैरिसन के दौरे पर देखा गया। इस दौरान उन्होंने सेना की यूनिफॉर्म भी पहन रखी थी। वहीं, पीएम बॉरिस जॉनसन भी डाउनिंग स्ट्रीट पर बच्चों के साथ खेलते देखे गए।
बताया गया है कि ऋषि सुनाक मिलिट्री कैंप के दौरे के वक्त थलसेना के ट्रेनिंग ब्रिगेड्स के कमांडिंग अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल गैरी रॉबर्टसन के साथ थे। इस दौरान कमांडर ने उन्हें कैंप का दौरा कराया और सेना की ट्रेनिंग गतिविधियों का भी हिस्सा बनाया। इस दौरान सुनाक मिलिट्री ट्राउजर और सफेद टी-शर्ट पहने दिखाई दिए। उन्हें कुछ मौकों पर आर्मी हेलमेट पहनकर सीढ़ियों पर चढ़ते देखा गया। वहीं, जालों पर चढ़ते और कठिन रास्तों पर भी चढ़ते देखा गया।

इतना ही नहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इसी दिन डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आवास पर स्कूली बच्चों की मेहमाननवाजी करते दिखे। इस दौरान जॉनसन मैदान की घास पर ही मैट बिछाकर बच्चों के साथ बैठे और उनके साथ किताबें पढ़ने के बाद कहानियों पर चर्चा करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ चाय और नाश्ता किया और उनसे सवाल पूछे।

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री कहे जाते हैं सुनाक?: बता दें कि भारतीय मूल के ऋषि सुनाक ब्रिटिश सरकार में वित्त मंत्री हैं। उन्हें प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद कंजर्वेटिव पार्टी का सबसे कद्दावर नेता माना जाता है। ऐसे में कई मीडिया समूह उनके अगले प्रधानमंत्री होने की संभावनाएं भी पेश करते हैं।
ऋषि सुनाक कुछ साल पहले सांसद भी नहीं थे। उनके राजनीतिक सफर की बात करें तो वह फिलहाल नॉर्थ यॉर्कशर के रिचमंड से सांसद हैं। 2015 में पहली बार सांसद चुने गए थे। वित्तमंत्री बनने से पहले वह यूके ट्रेजरी में चीफ सेक्रटरी रह चुके हैं। ऋषि की शादी टेक कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है। दोनों की दो बेटियां भी हैं।