British Soldier Attacked: ब्रिटेन में आर्मी बेस कैंप के बाहर बैरक के पास सेना के एक जवान पर हमला हुआ। उस पर एक शख्स ने चाकू पर ताबड़तोड़ वार किए। उस सैनिक पर 10 इंच के चाकू से 12 बार वार किया गया। यह सब फुटेज में कैद हो गया। यह घटना मंगलवार को शाम करीब 6 बजे चैथम केंट में हुई। यह ब्रॉम्पटन बैरक से 200 मीटर से भी कम दूरी पर है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमलावर ने स्की मास्क और नासा बॉम्बर जैकेट पहना हुआ था। हमलावर अपनी मोपेड से उतरकर वर्दीधारी सैनिक की तरफ भागा और उसने सैनिक पर हमला कर दिया। सबसे भयानक बात यह थी कि चाकू मारने वाले ने खून से सने हुए चाकू और उठाया और उसको चाटा। एलेक्स रेनॉल्ड्स के घर पर लगे कैमरे में एक महिला पागलों की तरह चिल्लाती हुई नजर आ रही है। वह कह रही है तुम क्या कर रहे हो? और कह रही है कि कोई 999 पर कॉल करो।

20 सेकेंड में कई बार वार

पुलिस का कहना है कि यह कोई आतंकी कृत्य नहीं है। वह इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि यह मानसिक समस्याओं का भी नतीजा हो सकती है। हमलावर कथित तौर पर दो 10 इंच के रसोई के चाकूओं से लैस था और उसने लगभग 20 सेकंड के दौरान उस सैनिक पर बार-बार वार किया। सैनिक घायल होने के बाद लड़खड़ाते हुए अपने घर की तरफ भागा। वह शख्स उसी समय रूका जब सैनिक की पत्नी ने उसे बचाया। इतना ही नहीं उसने आसपास के सैनिकों से भी मदद मांगी थी।

सेना ने दी प्रतिक्रिया

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी देते हुए काफी दुख हो रहा है कि चैथम, केंट में हुए हमले में एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हमारी संवेदनाएं सैनिक और उनके परिवार के साथ हैं तथा हम आग्रह करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी निजता का सम्मान किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हम केंट पुलिस से लगातार संपर्क में बने हुए हैं ताकि इस बात की जानकारी मिल सके कि आखिर यह हमला क्यों हुआ।

पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया

पुलिस ने घटना के आधे घंटे के अंदर ही 24 साल के एक स्थानीय व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने कई चाकू भी जब्त किए हैं। सिपाही को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया और अस्पताल में एडमिट करवाया। यहां पर उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।