पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ ने 12 कट्टर आतंकवादियों की मौत की सजा की आज पुष्टि कर दी। कुछ दिन पहले सैन्य अदालत ने ‘आतंकवाद से संबंधित जघन्य अपराधों’ के लिए इन्हें मौत ही सजा दी थी।
बयान में कहा गया है, ‘आज सेना प्रमुख ने 12 कट्टर आतंकवादियों को दी गई मौत की सजा की पुष्टि कर दी जो आतंकवाद से संबंधित जघन्य अपराधों को अंजाम देने में शामिल थे।’

