आर्मेनिया के एक सशस्त्र विपक्षी समूह ने सेरेवान स्थित एक पुलिस भवन पर धावा बोलकर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी और कई लोगों को बंधक बना लिया। हमला करने वाले समूह को जेल में बंद एक विपक्षी नेता से जुड़ा हुआ बताया गया है। खबर है कि एक बंदूकधारी ने कहा कि वे राष्ट्रवति सर्च सार्किसियान के इस्तीफे और राजनीतिक बंदियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने सोशल मीडिया में फैली इस अफवाह को खारिज कर दिया कि देश में तख्तापलट हो रहा है। अर्मेनिया की राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा ने एक बयान में कहा, ‘हथियारबंद लोगों का समूह येरेवान के पुलिस परिसर में दाखिल हुआ और लागों को बंधक बना लिया। एक पुलिसकर्मी मारा गया जबकि दो अन्य घायल हुए। दो बंधक छुड़ा लिए गए है।’