उत्तरी यमन के विद्रोहियों के कब्जे वाले प्रांत के एक स्कूल पर सऊदी अरब की अगुवाई में किए गए हवाई हमले में 10 बच्चों की मौत हो गई और 28 अन्य जख्मी हो गए। डॉक्टर्स विदआउट बॉर्ड्स (एमएसएफ) ने रविवार (14 अगस्त) को यह जानकारी दी। एमएसएफ की प्रवक्ता मलक शहर ने बताया कि शनिवार (13 अगस्त) को किए गए हमले में हमें 10 बच्चे मृत मिले जबकि 28 जख्मी हालात में मिले। सभी की उम्र 15 वर्ष के अंदर है। यह हमला सना प्रांत के हेदान में एक स्कूल पर हुआ था।
शहर ने एएफपी को बताया कि एमएसएफ को बच्चे सरकारी अस्पताल में स्थानंतरित करने से पहले एक स्कूल के पास एक फील्ड अस्पताल में मिले थे। ईरान समर्थित हुथी विद्रोहियों ने कंबल में लिपटे खून से लथपथ बच्चों के शवों की तस्वीरें और वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया है। हुथी के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल सलाम ने कहा कि जंगी विमानों ने जोमा बिन फाधेल स्कूल के बच्चों को निशाना बनाया और उन्होंने इसे एक जघन्य अपराध करार दिया।
