एक महिला सांसद बुर्के पर बैन लगाने के लिए संसद में बुर्का पहन कर चली आईं। सर से लेकर पैर तक काले रंग के बुर्के में ढंकी इन सांसद को देख पूरा संसद सोच में पड़ गया कि आखिर ये कौन हैं। 10 मिनट बाद जब महिला सांसद ने अपना बुर्का उतारा तब लोग जान पाएं कि ये विपक्ष की सांसद पाउलिन हैंसन हैं। ये पूरा मामला गुरुवार 17 अगस्त का है। ऑस्ट्रेलिया में एक सीनेटर बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग की अपनी मुहिम के मद्देनजर संसद में बुर्का पहनकर आई। पाउलिन हैंसन के इस कदम की ऑस्ट्रेलियाई सांसदों ने कड़ी निंदा की। कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी, प्रवासी विरोधी और और घोर-राष्ट्रवादी ‘वन नेशन पार्टी’ की नेता हैंसन ने गुरुवार को दस मिनट से ज्यादा समय के लिए सिर से लेकर टखने तक काले रंग का बुर्का पहना। उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर ऐसे लिबास पहनने पर रोक लगाई जाए।
वहीं सरकार में मंत्री जॉर्ज ब्रैंडिस ने कहा कि हैंसन के इस कदम से देश के 5 लाख मुस्लिम अल्पसंख्यक अलग-थलग पड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि हैंसन पहले भी विवादों में आ चुकी हैं। 2016 में उन्होंने एक भाषाण के दौरान कहा था कि ऑस्ट्रेलिया मुस्लिमों से भरता जा रहा है।
George Brandis on the verge of tears as he tells Pauline Hanson her behaviour is “appalling”. Standing ovation from ALP/Greens. #auspol #QT pic.twitter.com/KQpc6q5RVN
— Michael Koziol (@michaelkoziol) August 17, 2017
I think I going to need some kind of therapy after today 🙂 but I’m proud the Senate literally stood up to her hate and division… https://t.co/7dsbwWyPO5
— Peter Whish-Wilson (@SenatorSurfer) August 17, 2017

