बांग्लादेश के खुलना शहर में सोमवार को नेशनल सिटिजन्स पार्टी (एनसीपी) के खुलना डिविजनल प्रमुख मोतालेब सिकदर को सरेआम गोली मार दी गई। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सोमवार (22 दिसंबर) को दोपहर करीब 11:45 बजे खुलना के सोनाडांगा इलाके में हुई। मोतालेब सिकदर को गोली मारे जाने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एनसीपी की संयुक्त मुख्य आयोजक डॉ. महमूदा मितु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना की पुष्टि की।

हिंदू युवक के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत

बांग्लादेश के कट्टरपंथी इस्लामी लोगों ने दीपू चंद्र दास पर सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करने का आरोप लगया था लेकिन मैमेनसिंह में आरएबी-14 के कंपनी कमांडर मोहम्मद शम्सुज्जमान ने शनिवार को ‘द डेली स्टार’ को बताया कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह संकेत मिले कि दास ने सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ पोस्ट किया था जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो।

उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोग या कपड़ा कारखाने के अन्य कर्मचारी भी ऐसी किसी गतिविधि की ओर इशारा नहीं कर सके। शम्सुज्जमान ने कहा, ‘‘अब हर कोई कह रहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उसे ऐसा कुछ कहते हुए नहीं सुना। ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है जिसने धर्म को ठेस पहुंचाने वाली कोई बात सुनी या देखी हो।’’ उन्होंने कहा, “जब स्थिति तनावपूर्ण हो गई, तो कारखाने की सुरक्षा के लिए दास को जबरन कारखाने से बाहर निकाल दिया गया।” 

यह भी पढ़ें: उस्मान हादी को मारने वाला फैसल करीम कौन है, क्या वो बांग्लादेश छोड़ भाग गया?