अमेरिका में एक विमान फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस बार हादसा पेंसिल्वेनिया में हुआ है। विमान में 5 लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक लैंकेस्टर काउंटी, पेनसिल्वेनिया में एक रिटायरमेंट समुदाय के पार्किंग स्थल में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मैनहेम टाउनशिप फायर के चीफ स्कॉट लिटिल ने कहा कि विमान, एक सिंगल-इंजन बीचक्राफ्ट बोनान्ज़ा, मैनहेम टाउनशिप में ब्रेथ्रेन विलेज रिटायरमेंट समुदाय की संपत्ति पर लगभग 3:18 बजे एक विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया।
घटना का वीडियो आया सामने
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें विमान के मलबे को आग की लपटों और काले धुएं में घिरा हुआ दिखाया गया है। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। इससे पहले फिलाडेल्फिया में 31 जनवरी को एक मेडिकल निकासी जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से सभी छह यात्री और जमीन पर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने कहा कि इस मामले में वह भी जांच शुरू कर रहा है और दुर्घटना स्थल पर FAA जांचकर्ताओं द्वारा एकत्र किए गए दस्तावेज़ों और प्रारंभिक जांच का मूल्यांकन करेगा।
विमान का दरवाजा खुला था
पायलट ने एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर के साथ रेडियो पर बातचीत में बताया कि विमान का दरवाज़ा खुला था। इसके बाद कंट्रोलर ने दुर्घटना से कुछ देर पहले पायलट को विमान उतारने का निर्देश दिया था। विमान को दुर्घटना स्थल के ठीक उत्तर में लैंकेस्टर हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी और वह स्प्रिंगफील्ड, ओहियो की ओर जा रहा था।
