Iran-Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच में पिछले कई दिनों से भीषण युद्ध जारी है, दोनों ही तरफ से लगातार मिसाइलें दागी जा रही हैं। अब इस बीच इजरायल को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इजरायली मीडिया कैन न्यूज के मुताबिक शुक्रवार को इजरायल की सेना ने तेहरान में एक बड़े हमले में ईरान के एक और न्यूक्लियर सांइटिस्ट को मौत के घाट उतार दिया है। इजरायल का दावा है कि उसे हर कीमत पर ईरान को परमाणु संपन्न देश बनने से रोकना है।
इजरायल की एक और बड़ी कार्रवाई
अभी के लिए ईरान ने इजरायल के उस हमले पर कुछ नहीं बोला है, सांइटिस्ट की मौत पर भी चुप्पी साधी गई है। लेकिन इजरायल इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देख रहा है, इससे पहले वाली स्ट्राइक में भी इजरायल ने ईरान के वैज्ञानिकों को निशाने पर लिया था। असल में इजरायल को इस जंग से पहले ही ऐसे इनपुट मिले थे कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के काफी करीब पहुंच चुका है, उसी वजह से उस पर हमला हुआ और अब एक और वैज्ञानिक की मौत का दावा।
ईरान की इजरायल को धमकी
वैसे ईरान, इजरायल के इस अग्रेशन से काफी आक्रोशित है, उसका साफ कहना है कि अगर इजरायल बातचीत चाहता है तो उसे तुरंत इस हमले को रोकना होगा। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन ने दो टूक कहा है कि अगर इजरायल की तरफ से ऐसे ही हमले किए गए तो ईरान भी और बड़ी कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाएगा। वैसे जिस बड़ी कार्रवाई का जिक्र हो रहा है, उसकी शुरुआत हो चुकी है।
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि ईरान ने इजरायल पर सेज्जिल मिसाइल दागी है, इसे लॉन्ग रेंज वाली एक खतरनाक मिसाइल के रूप में देखा जाता है। यहां जानते हैं उस मिसाइल की पांच खास बातें-
खासियत नंबर 1: सेज्जिल मिसाइल ठोस ईंधन वाली मिसाइल है, यह सतह से सतह वार कर सकती है
खासियत नंबर 2: ईरान की इस लॉन्ग रेंज वाली मिसाइल की अनुमानित रेंज 2000 किलोमीटर है
खासियत नंबर 3: सेज्जिल मिसाइल की लंबाई 18 मीटर है और यह अपने साथ 700 किलोग्राम तक का विस्फोटक लेकर जा सकती है
खासियत नंबर 4: सेज्जिल मिसाइल के दूसरे वेरिएंट्स की दूरी 4000 किलोमीटर तक जा सकती है
खासियत नंबर 5: सेज्जिल मिसाइल दुश्मनों की एयर डिफेंस सिस्टम को आसानी से चकमा दे सकती है, इसको ट्रेस करना काफी मुश्किल होता है