अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र अभिनीत 1975 की बेहद सफल और भारतीय सिनेमा को एक नया मोड़ देने वाली फिल्म ‘शोले ’ को पहली बार पाकिस्तान में दिखाया जाएगा।
पाकिस्तान मनोरंजन जगत से जुड़े एक प्रमुख फिल्म प्रदर्शक और वितरक ने पहली बार पाकिस्तान में भारतीय फिल्म ‘शोले’ को प्रदर्शित करने का फैसला किया है। हिंदुस्तान में यह फिल्म 40 साल पहले रिलीज हुई थी।
निर्देशक रमेश सिप्पी और उनके पिता जीपी सिप्पी द्वारा निर्मित 1975 में आयी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र मुख्य भूमिका में हैं।