रूस यूक्रेन वॉर की विभीषिका के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की Vogue मैगजीन के लिए फोटो खिंचाते दिखे तो लोगों को उनका ये कदम रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हुई। रूस और यूक्रेन जंग के 5 महीने हो चुके हैं। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इन मुश्किल पलों में राष्ट्रपति जेलेंस्की अपने देश की जनता के साथ खड़े रहे। इसके लिए उन्हें अपने देश की जनता की वाहवाही भी मिली। लेकिन जेलेंस्की का हालिया कदम उनके लिए आलोचनाएं लेकर आया है।
रूस के हमलों में यूक्रेन में भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में युद्ध की तबाही की आती तस्वीरों के बीच जेलेंस्की ने फैशन मैगजीन Vogue के लिए तस्वीरें खिंचवाई है। इनमें राष्ट्रपति जेलेंस्की यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना के साथ दिख रहे हैं। ये तस्वीरें वोग मैगजीन के ऑनलाइन एडिशन के लिए खिंचवाई गई है। इन तस्वीरों में अलग अलग पोज में जेलेंस्की अपनी पत्नी के साथ दिख रहे हैं। एक तस्वीर में ओलेना यूक्रेन के सैनिकों के साथ दिख रही हैं। यूजर्स ने इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया।
हालांकि जब लड़ाई शुरू हुई तो जेलेंस्की के साहस और बहादुरी की तारीफ दुनिया में हर तरफ हो रही थी। कहते हैं कि एक मशहूर इंसान के पीछे एक महिला का हाथ होता है और जेलेंस्की के तीखे तेवर के पीछे उनकी पत्नी ओलेना का हाथ है।
Zelenskyy still has time to pose for Vogue? Lol https://t.co/fxXgYhTgwh
— Retshepisitswe (@TshepiiiiM) July 27, 2022
44 साल की ओलेना कभी अपने पति के राजनीतिक करियर के सख्त खिलाफ थीं, लेकिन फिर उन्होंने कैंपेन के वक्त अपने पति का साथ दिया। पिछले तीन सालों के जेलेंस्की के कार्यकाल में वे यूक्रेन की प्रथम महिला के तौर पर काम कर रही हैं।
जेलेंस्की और ओलेना एक ही स्कूल में पढ़े हैं। वैसे ओलेना की जेलेंस्की से मुलाकात यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान हुई थी। ओलेना आर्किटेक्ट की पढ़ाई कर चुकी हैं। उन्होंने लेखन में भी रुचि दिखाई। कहते हैं कि जेलेंस्की राजनीति से पहले एक कमेडियन थे और उस वक्त उनकी स्क्रिरप्ट राइटर उनकी पत्नी ओलेना ही हुआ करती थीं।
पिछले कई दशकों से ओलेना कभी भी स्पॉटलाइट में नहीं रहीं। वो चुपचाप अपने पति का सपोर्ट करती रहीं। मुश्किल वक्त में वो न सिर्फ अपने पति बल्कि यूक्रेन की जनता का भी हौसला बुलंद रखने की कोशिश करती दिखीं।